Sunday, July 12, 2009

मोबाइल पर प्राप्त करे गूगल का पासवर्ड रिकवरी कोड

अब गूगल अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट करना बहुत आसान हो गया और पहले से सुरक्षित भी। बस आपको अपने मोबाइल से अपना यूजर नेम गूगल के पासवर्ड रिकवरी पेज पर डालना होगा और आपका पासवर्ड रिसेट कोड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
इसके लिए पहले आपको यह फीचर को आरम्भ करना होगा और अपना मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करना होगा। ये कम भी बहुत आसान है।
अपने जीमेल अकाउंट मे लोगिन करने के बाद सेटिंग (Settings) पर क्लिक करे।
अब यहाँ खाता (Account and Import) पर क्लिक कर गूगल अकाउंट सेटिंगस पर क्लिक कर ले। ऐसा करते ही गूगल का अकाउंट सेटिंग पेज खुल जाएगा।
यहाँ पासवर्ड रिकवरी विकल्प बदलें विकल्प पर क्लिक करे।
लो अब आप अपना मोबाइल नम्बर यहाँ रजिस्टर कर सकते है।

इसके बाद जब भी आपको अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करना हो तो गूगल के पासवर्ड रिकवरी पेज पर जाकर अपना यूजर नेम डाले। आपका रिकवरी कोड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

विवरण के लिए यहाँ देखे:
मोबाइल पर प्राप्त करे गूगल का पासवर्ड रिकवरी कोड

Read more...

Friday, April 17, 2009

जो गूगल कहे वो सच बाकि सब झूठे...

अगर आपका प्रोफाइल गूगल से मिटा दिया जाए या इस ब्लॉग को ही हटा दिया जाए तो आश्चर्य करने की जरुरत नही है, क्योंकि गूगल बाबा को ये अधिकार हासिल है उनकी सेवा शर्तो के द्वारा।
गूगल बाबा की मनमानी के बारे मे तो कई बार सुना पर जब मेरे साथ हुआ तब पता चला कि सच मे यहाँ चोरी और सीनाजोरी वाली बात हैगूगल महाराज मुफ्त सेवा के नाम पर बहुत कुछ दे रहे है पर इसका मतलब ये नही की मनमानी करने लग जाए (वैसे ये तो गूगल सेवा की शर्त मे ही लिखा है कि गूगल महाराज कभी भी आपके प्रोफाइल को मिटने के लिए स्वतंत्र है)।
मेरी कजन का ऑरकुट पर एक प्रोफाइल बना थाएकदम साफ सुथराइसका ऑरकुट लिंक मै यहाँ डाल रहा हूँ.
http://www.orkut.co.in/Main#Profile.aspx?rl=mp&uid=7604639395457073309

एल्बम मे कोई फोटो तक नही थादो चार विडियो थे जिनपर अगर किसी का कॉपीराइट था तो ये यूट्यूब की समस्या थीइस प्रोफाइल को गूगल द्वारा डिलीट कर दिया गयाकारण बताया गया कि प्रोफाइल द्वारा गूगल के सेवा की शर्तों को भंग किया गया हैमै बस सोचता रह गया कि आखिर सेवा की कौन सी शर्त भंग की गई हैफिर मैंने गूगल महाराज को लिखा कि इस प्रोफाइल को पुनः देख कर कम से कम ये तो बता दे कि आखिर सेवा की शर्ते कहा भंग हो रही हैपर गूगल महाराज की तरफ़ से छोटा सा उत्तर आया कि आपके प्रोफाइल को जांचा गया है और इसके द्वारा सेवा की शर्ते भंग की जा रही है
लो भई मैंने भी माना कि कही कोई सेवा की शर्त भंग हो गई होगी पर कम से कम प्रोफाइल डिलीट करने के साथ ये तो बताया जाना चाहिए कि कौन सी चीज गूगल महाराज के सेवा की शर्तों को भंग कर रहा है। चलो हम कुछ तो कर नही सकते है क्योंकि मुफ्त मे मिलाने वाली सेवा के साथ इस तरह का सेवा शर्त जोड़ कर रखा ही जाता है कि दूसरा पक्ष कुछ कर नही सकता। पर अगर सच मे ये व्यावसायिक सेवा रहती तो मै गूगल महाराज को जरुर बताता की जो वो कहे वही सही नही है; दुनिया मे और भी बहुत सी बाते सही है।
हाँ अगर मेरा ब्लॉग भी गूगल महाराज की तरफ़ से डिलीट कर दिया जाए तो कोई आश्चर्य की बात नही क्योंकि इस पोस्ट द्वारा ही गूगल की सेवा की शर्ते भंग कर दी गई है।

Read more...

Latest Post

Lattest Comment

English Blog Se

Visitor No.

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP